यूपी और उत्तराखंड के 21 साल से लंबित मामलों पर बनी सहमति

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 18-11-2021 IST
यूपी और उत्तराखंड के 21 साल से लंबित मामलों पर बनी सहमति

 यूपी और उत्तराखंड के 21 साल से लंबित मामलों पर बनी सहमति

लखनऊ । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के बाद कहा कि 21 साल से जो मामले लंबित पड़े थे, उसपर सहमति बनी है। हमारे सिचाई विभाग की 5700 हेक्टेयर भूमि पर दोनों राज्यों का संयुक्त रूप से सर्वे होगा। जो ज़मीन उ.प्र. के काम की है वो उ.प्र. को मिल जाएगी ।

 

धामी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर बनबसा का बैराज है उसका पुनर्निर्माण उ.प्र. सरकार करवाएगी, किच्छा के बैराज का निर्माण भी उ.प्र. सिंचाई विभाग करवाएगा। उ.प्र. परिवहन निगम के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा ।

Recommended

Follow Us