जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते पार्टी कार्यकर्ता

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 19-11-2021 IST
जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते पार्टी कार्यकर्ता

 जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते पार्टी कार्यकर्ता

 

मांगों को लेकर उप्र फिशरमैन कांग्रेस कमेटी ने भेजा ज्ञापन

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

आज सोमपाल कश्यप व प्रवीण कश्यप के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आज गांधी पार्क में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया तथा वहां से कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। उन्होंने 17 जातियों के आरक्षण एवं मत्स्य पालन, बालू, मौरंग के पट्टो के अधिकारों को लेकर मांग रखी। उनका कहना था कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कश्यप समाज से संबंधित 17 जातियों को अनुसूचित जाति में आरक्षण देने की बात कही थी, जो पूरी नहीं की गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि वे इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति मंे आरक्षण दें, जिससे कि यह जातियां भी पढ़ लिख कर आगे बढ़ सकें और जो इनके  हक है वह इन्हें मिल सकें। उन्होंने मांगे पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रवीण कश्यप जिला अध्यक्ष, योगेंद्र कुमार नगर अध्यक्ष, तेजपाल कश्यप, ओंकार सिंह, मोहित कश्यप, रोहित कश्यप, प्रताप सिंह खालसा आदि लोग मौजूद रहे।

 

Recommended

Follow Us