कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यों संग बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री, अलर्ट मोड पर मोदी सरकार

देश , NewsAbhiAbhiUpdated 02-12-2021 IST
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यों संग बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री, अलर्ट मोड पर मोदी सरकार

 कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यों संग बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री, अलर्ट मोड पर मोदी सरकार

नयी दिल्ली। देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' का अभी एक भी मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में यह जानकारी दी थी। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राज्यों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के 9,765 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,46,06,541 हो गई। इसके अलावा कोरोना के चलते 477 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,69,724 हो गई। वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 99,763 हो गई।

 

Recommended

Follow Us