नोएडा वासियों को चांगवान जाने का मिलेगा मौका, प्राधिकरण करेगा मदद, संजीव मित्तल और मेयर हू सुगमू में हुआ यह समझौता

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 09-12-2021 IST
नोएडा वासियों को चांगवान जाने का मिलेगा मौका, प्राधिकरण करेगा मदद, संजीव मित्तल और मेयर हू सुगमू में हुआ यह समझौता

 नोएडा वासियों को चांगवान जाने का मिलेगा मौका, प्राधिकरण करेगा मदद, संजीव मित्तल और मेयर हू सुगमू में हुआ यह समझौता

नोएडा के निवासियों के खुशी की खबर सामने आ रही है। नोएडा के निवासियों और शहर में चल रही औद्योगिक इकाइयों को बेहतर बनाने के लिए कोरिया देश के चांगवान सिटी और नोएडा के बीच सिस्टर सिटी समझौता हुआ। समझौते पर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल और चांगवान सिटी के मेयर हू सुगमू ने हस्ताक्षर किए है।

 

संजीव मित्तल ने एमओयू पर साइन किए

कोविडा-19 के चलते समझौते पर वर्चुअल माध्यम से हस्ताक्षर किए गए थे।। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण से सीईओ ऋतु महेश्वरी और एसीईओ नेहा शर्मा लखनऊ गई थी। वहां पर नोएडा की तरफ से प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल ने एमओयू पर साइन किए। वहीं, चांगवान सिटी की तरफ से वहां के मेयर हूह संगूमों ने साइन किया कोरोना के बाद दोनों शहरों के अधिकारियों की टीम एक-दूसरे के देश जाकर वहां का व्यवसाय को लेकर माहौल देखेंगी।

 

इंटरनेशनल कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई

कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से दक्षिण कोरिया में भारत की राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन भी शामिल हुई। उन्होंने दोनों शहरों को बधाई देने के साथ दूतावास स्तर पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कोरिया की वेलटेम कंपनी लिमिटेड और समहाइन कंपनी लिमिटेड ने नोएडा में निवेश की इच्छा जताई। ये दोनों कंपनियां कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एपलाइसेंज का निर्माण करती हैं। अंबर इंटरप्राइजेज जो कि भारतीय कंपनी है उसने कोरिया के चांगवान सिटी में निवेश की इच्छा जताई है।

 

क्या होगा फायदा

चांगवान शहर की पहचान आधुनिक इंडस्ट्री के लिए विश्वभर में है। अभी कुछ महीने पहले दिल्ली मेट्रो ने बगैर ड्राइवर वाली मेट्रो चलाने की शुरुआत की है। यह मेट्रो चांगवान शहर में बनी थी। वहां के खिलाड़ी और खेल भावना भी मशहूर है। समय-समय पर बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी चांगवान ने की है। अगर नोएडा की कोई कंपनी चांगवान सिटी में निवेश के लिए जाना चाहती है तो नोएडा प्राधिकरण उसकी मदद करेगी। नोएडा में निवेश और रोजगार के नए मौके आएंगे। इसके अलावा इस एमओयू से नोएडा में निवेश के लिए कई कोरियन कंपनियों के आने की उम्मीद है।

Recommended

Follow Us