इसे 5 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसने कई और फेमस गानों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये गाना कौन सा है जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
टी-सीरीज का भक्ति गीत 'श्री हनुमान चालीसा' इतिहास रच चुका है। यह 5 बिलियन व्यूज पार करने वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा, गुलशन कुमार द्वारा प्रस्तुत इस हनुमान चालीसा ने न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज में अपनी जगह बनाई है। इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, और व्यूज़ की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड छू रही है। यह आंकड़ा किसी भी बॉलीवुड, पंजाबी या बड़े सुपरस्टार के गानों से कहीं आगे है।
किसने बनाया यह भक्ति गीत
श्री हनुमान चालीसा अब तक यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत का अकेला वीडियो है। इसके साथ ही यह YouTube के टॉप 10 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज की सूची में शामिल हो गया है, जो किसी भारतीय कंटेंट के लिए बेहद गर्व की बात है। इस श्रद्धापूर्ण प्रस्तुति को हरिहरन ने अपनी soulful आवाज में गाया है और इसका संगीत ललित सेन ने तैयार किया है। टी-सीरीज द्वारा जारी इस वीडियो का निर्देशन शंभू गोपाल ने किया था। यह गीत न सिर्फ एक प्रार्थना है, बल्कि दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए विश्वास और शक्ति का माध्यम बन चुका है।
सोशल मीडिया पर खुशी की लहर
5 बिलियन व्यूज की खबर ने सोशल मीडिया पर उत्साह की लहर दौड़ा दी। एक YouTube यूजर ने लिखा, '5 बिलियन व्यूज पूरा होने के बाद दोबारा सुनने आया हूं। भारत और इस उपलब्धि पर गर्व है।' दूसरे यूज़र ने कहा, 'पूरी तरह डिजर्विंग। ऐसे वीडियो उम्मीद और प्रेरणा का स्रोत होते हैं। एक अन्य कमेंट में था, 'भारत और टी-सीरीज के लिए यह कमाल की उपलब्धि है।
भूषण कुमार की प्रतिक्रिया
टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'हनुमान चालीसा लाखों लोगों के दिलों में खास जगह रखती है और मैं भी उनमें शामिल हूं। मेरे पिता गुलशन कुमार ने आध्यात्मिक संगीत को हर घर तक पहुंचाने के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी समर्पित कर दी। यह उपलब्धि उनके विजन को सम्मान देने जैसा है। 5 बिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार करना और YouTube के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज़ की सूची में शामिल होना सिर्फ डिजिटल सफलता नहीं है, यह भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक है।'