टीम इंडिया इस दिन खेलेगी अपना अगला मुकाबला,सीरीज का शेड्यूल

Rp, खेल, NewsAbhiAbhiUpdated 22-12-2025 IST
टीम इंडिया इस दिन खेलेगी अपना अगला मुकाबला,सीरीज का शेड्यूल
ND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 समाप्त हो गया है। अब टीम इंडिया अगले साल फिर से मैदान में उतरती हुई नजर आएगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ने साल का अच्छा अंत किया है। अब अगले साल की बात की जाए तो जनवरी में टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। अगली वनडे सीरीज है, इसका पूरा शेड्यूल नोट कर लीजिए, ताकि मैच कहीं आपसे छूट न जाए। 
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
 
भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक लंबी सीरीज खेलेगी। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा, इसके बाद होगी पांच टी20 मैचों की सीरीज। बीसीसीआई की ओर से टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अभी वनडे के लिए टीम आनी बाकी है। जबकि वनडे सीरीज पहले खेली जाएगी। माना जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने पर टीम की घोषणा की जाएगी। खैर टीम का ऐलान जब होगा, तब हम आपको बताएंगे, ले​किन इससे पहले शेड्यूल के बारे में जानकारी हासिल कर लीजिए। 
 
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। इस दिन रविवार है। ये मैच वड़ोदरा में खेला जाना है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच राजकोट में है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में होगा। इसके बाद टी20 सीरीज होगी। फरवरी की शुरुआत में ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा, इसलिए वनडे सीरीज का इस वक्त बहुत ज्यादा मायने नहीं रखेगी, लेकिन चूंकि वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे, इसलिए इसको लेकर फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच बना हुआ है। 
 
जल्द किया जाएगा वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
वनडे सीरीज के मैच दोपहर में शुरू होकर रात तक चलेंगे, साथ ही तीन में से दो मैच तो संडे को हैं, इसलिए आपको बहुत ज्यादा दिक्कत मैचों को देखने के लिए नहीं होगी। अब इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा। ताकि इस बात की पुष्टि हो पाए कि कोहली और रोहित इस सीरीज में खेल रहे हैं, साथ ही बाकी और कौन से खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा होंगे, इस पर से भी पर्दा हट जाएगा। उम्मीद है कि एक सप्ताह में टीम की घोषणा कर दी जाएगी। 

Recommended

Follow Us