KL राहुल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं वनडे में उपकप्तान

खेल, NewsAbhiAbhiUpdated 09-12-2021 IST
KL राहुल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं वनडे में उपकप्तान

 KL राहुल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं वनडे में उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा को जहाँ टेस्ट टीम में उप कप्तान बनाया गया है, वहीं विराट कोहली से एक दिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को बोर्ड ने छीनते हुए रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में चुन लिया है। इसके साथ ही बीसीसीआई के गलियारों में अब इस बात को लेकर हवा बह रही है कि केएल राहुल को टी-20 के बाद वनडे टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। रोहित के टी-20 के कप्तान बनने के बाद केएल राहुल को टी-20 का उप कप्तान बनाया गया था। अब रोहित शर्मा को वनडे का जिम्मा देने के बाद बीसीसीआई केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपने की योजना तैयार कर रही है।

मीडिया रिपोट्र्स में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि केएल राहुल वनडे टीम के अगले उप-कप्तान होंगे। उन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके पास 6-7 साल का समय है। वे टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें विराट कोहली, रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी से सीखने का मौका मिलेगा।

Recommended

Follow Us