पुलिस मुठभेड़ में धरा गया 25 हजार का इनामी मूसा

RP, क्राइम, NewsAbhiAbhiUpdated 02-12-2022 IST
पुलिस मुठभेड़ में धरा गया 25 हजार का इनामी मूसा

 बरेली. उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एसओजी टीम और थाना बिथरी चैनपुर पुलिस की 25 हजार के वांछित इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में शातिर अभियुक्त रहमत उर्फ मूसा को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. कुख्यात बदमाश रहमत उर्फ मूसा के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार मूसा 6 लाख की लूट में वांछित चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र बिथरी चैनपुर में कछौली पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक बुलेट सवार संदिग्ध को रोकने की कोशिश की गई. जिस पर वह भागने लगा. पुलिस ने जब पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस जवाबी फायरिंग में रहमत उर्फ मूसा के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक उपचार के लिए CHC में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया कर दिया गया.

6 लाख की लूट में था वांछित
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 2 जिंदा कारतूस, दो खोखे, पोनिया व बुलेट  बाइक बरामद की गयी है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश रहमत उर्फ मूसा पर एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने 25 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.अभियुक्त प्लाईवुड फैक्ट्री मुनीम से 6 लाख की लूट में वांछित चल रहा था, जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

Recommended

Follow Us