स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष टीकाकरण का हुआ शुभारंभ, बचाएंगे 12 गंभीर बीमारियों से

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 08-08-2023 IST
स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष टीकाकरण का हुआ शुभारंभ, बचाएंगे 12 गंभीर बीमारियों से
बागपत| पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौला पर सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय उपाध्याय व सीएचसी अधीक्षक डा सुधीर शर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में 7 से 12 अगस्त तक समस्त 0 से 5 वर्ष के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
 
सीएचसी अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा ने बताया कि, इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को छूटे हुए टीके लगाए जाएंगे ,कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष टीमें लगायी गयी हैं। 
 
मिशन इंद्रधनुष के दौरान टीकाकरण से बच्चों को टीबी, पोलियो, गलघोटू, काली खांसी, डायरिया, निमोनिया, मीजल्स रूबैल्ला टिटनेस, मम्स हेपेटाइटिस बी, दिमागी बुखार जैसी 12 बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे।
 
कार्यक्रम उद्घाटन के दौरान बीपीएम गोपाल राणा, चिकित्सक डॉ दिनेश नागर, सोहेल अंसारी, साजिद उमर, विजय कुमार, स्टाप नर्स आराधना, सोनू राणा आदि भी मौजूद रहे।

Recommended

Follow Us