बाइक रैली में एकजुटता तथा विधानसभा में रालोद, सपा व कांग्रेस द्वारा पैंशन बहाली के सवाल उठाने से शिक्षकों में जगी उम्मीद

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 11-08-2023 IST
बाइक रैली में एकजुटता तथा विधानसभा में रालोद, सपा व कांग्रेस द्वारा पैंशन बहाली के सवाल उठाने से शिक्षकों में जगी उम्मीद
बडौत | शिक्षक संघ में जहां 9 अगस्त को की गई मोटर साइकिल रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार को चेताया, वहीं अब शिक्षकों की एकजुटता के कारण प्रदेश सरकार को भी पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। यह कहना है बाइक रैली में दिखाई गई एकजुटता की ताकत से उत्साही शिक्षक नेताओं का | वहीं विधानसभा में पुरानी पैंशन बहाली के लिए सवाल पूछने वाले विधायकों का सम्मान करने की भी घोषणा की गई |
 
स्थानीय जनता वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत में पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ,जिला मंत्री सतवीर सिंह तथा मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने कहा कि ,जनपद बागपत के शिक्षकों ने 9 अगस्त को जिस उत्साह से मोटरसाइकिल रैली में अपनी ताकत का एहसास कराया है, उससे यह साबित कर दिया है कि, पुरानी पेंशन की बहाली को यह सरकार अनदेखी नहीं कर सकेगी। शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में विधायकों द्वारा उठाई गई पेंशन के लिए रालोद ,सपा तथा कांग्रेस के विधायकों के प्रति आभार जताया तथा कहा कि ,शिक्षक महासंघ इन विधायकों की कार्य शैली पर इनका अभिनंदन भी करेगा। वार्ता में संरक्षक इंद्रपाल सिंह, विपिन चौहान, आदेश गुप्ता, रामबली तोमर आदि उपस्थित रहे।

Recommended

Follow Us