हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रभात रैली का हुआ आयोजन

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-08-2023 IST
 हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रभात रैली का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय पहल संवाददाता

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद शुक्रवार को देशभर में हर घर में तिरंगा अभियान तेज कर दिया ​है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर में तिरंगा लगाया जाए। इस बीच डाक विभाग के एएसपी सी.पी. पाण्डेय के नेतृत्व मे दारागंज उप डाकघर के कर्मचारियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रभात रैली का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 13 से 15 अगस्त तक देश भर में जगह-जगह ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बढ़ाया जाएगा। इसमें लोगों को घरों के परिसरों पर झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
एएसपी सी.पी. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हर घर तिरंगा’ भारत की आज़ादी के 76वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु ‘आज़ादी के अमृत’ महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्‍यक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्‍थागत रूप में अधिक रहा है। आज़ादी के 76वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है। इस मौके पर एएसपी सी.पी. पाण्डेय, मेल वर्षियर नंदलाल मिश्रा,पोस्ट मास्टर प्रेम शंकर दुबे, यशवंत मौर्या,पवन कुमार सिंह एवं समस्त डाक सहायक और पोस्टमैन मौजूद रहे।
 
 
 
 

Recommended

Follow Us