अगले माह 11 से 16 तारीख तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 14-08-2023 IST
अगले माह 11 से 16 तारीख तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण
गाजियाबाद । नियमित टीकाकरण से छूटे पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए शासन के निर्देश पर सात अगस्त से शुरू हुए सघन मिशन इंद्रधनुष - पांच (आईएमआई-5.0) का पहला चरण सोमवार को पूरा हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया - पहले चरण में नियमित टीकाकरण से वंचित 24,571 बच्चों और 5310 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया - पहला चरण सात से 12 अगस्त तक चलना था, लेकिन बाद में इसे शासन से दो दिन बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दिया गया था। आईएमआई का दूसरा चरण सितंबर माह में 11 से 16 तारीख तक चलेगा। तीसरा चरण नौ से 14 अक्टूबर तक प्रस्तावित है।
 
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया - आईएमआई से पहले डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की निगरानी में हुए सर्वे के दौरान जिले में नियमित टीकाकरण से छूटे पांच वर्ष तक के कुल 26,652 बच्चे और 5578 गर्भवती चिन्हित की गई थीं। इनमें से 2081 बच्चे और 268 गर्भवती अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं। अपने निवास स्थान पर नहीं मिलने के कारण विशेष अभियान के पहले चरण में भी टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती को दूसरे चरण में कवर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि नियमित टीकाकरण अवश्य कराएं, यह बच्चों की गंभीर बीमारियों से रक्षा करता है। टीकाकरण बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर और सुरक्षित उपाय है।
 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया - आईएमआई के पहले चरण के लिए कुल 1560 सत्र आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार की गई थी। 1515 सत्र आयोजित किए गए। एक वर्ष तक के कुल 14761 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य था, 14546 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार एक से दो वर्ष तक के 6057 लक्षित बच्चों के सापेक्ष 5787 बच्चों को टीके लगाए गए। दो से पांच वर्ष तक के 3725 बच्चों के सापेक्ष 3481 बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया। डीआईओ ने बताया - एक वर्ष तक के 1979, एक से दो वर्ष तक के 279 और दो से पांच वर्ष तक के 129 बच्चों का इस अभियान के दौरान पहली बार टीकाकरण किया गया है।

Recommended

Follow Us