गुरुकुल द स्कूल में शिक्षकों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन हुआ

राष्ट्रीय पहल , शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 15-08-2023 IST
गुरुकुल द स्कूल में शिक्षकों के लिए क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
गाजियाबाद ।  गुरुकुल द स्कूल में शिक्षकों की क्षमता को बढाने के लिए क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम दो दिन चला जिसमें 60 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों के सतत एवं व्यापक विकास और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की क्षमताओं को मजबूती देने के साथ उन्हें नई शिक्षण तकनीक शैली व पाठ्यक्रम की देने नवाचारों के प्रयोगों को बढावा देने के उददेश्य से कार्यकम का आयोजन किया गया। क्षमता संवर्धन कार्यक्रम से हम सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं, जिससे शिक्षकों का  विकास होता है। कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ शिक्षा विद वी के मिश्रा व डॉ अमित बजाज ने समेकित शिक्षा दृष्टिकोण, पाठ्यक्रम के सुधारात्मक एवं निदानात्मक बिंदुओं, तकनीक का समाहरण, मूल्यांकन नीति, समवेशी शिक्षण आदि के बारे में बताया।

Recommended

Follow Us