छठ पूजा के पर्व को मद्देनज़र रखते अधिकारियों ने लिया गंगनहर घाट का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

राष्ट्रीय पहल , शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 18-11-2023 IST
छठ पूजा के पर्व को मद्देनज़र रखते अधिकारियों ने लिया गंगनहर घाट का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
गंगाघाट पर निरीक्षण के दौरान पानी का लेवल, बैरिकेडिंग, लाइटे, व साफ-सफाई को भी किया गया चेक

गाज़ियाबाद। मुरादनगर गंगनहर घाट (छोटा हरिद्वार) पर छठ पूजा के पर्व को मद्देनज़र रखते अधिकारियों ने जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय और मुरादनगर नगर पालिका परिषद के ईओ का चार्ज देख रहे चंद्रेश कुमार सिंह ने गंगनहर के पानी के लेवल को चेक किया, जोकि कम पाया गया। इसके अलावा मौके पर बैरिकेडिंग की कमी पाई और कुछ लाइटे भी खराब पाई गई। वहीं, साफ-सफाई की बात करें तो मौके पर काफी गंदगी पाई गई। जिसके बाद एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इतना ही नहीं, उन्होंने कहां की सिंचाई विभाग को भी आदेशित किया जाएगा। जिससे गंगनहर घाट की व्यवस्था में सुधार हो। आपको बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना मुरादनगर एसओ मुकेश कुमार सोलंकी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने कानून-व्यवस्था का जायजा लिया।
 
एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पानी का लेवल कम पाया गया हैं। जिसको बढ़ाया जाएगा और बैरिकइटिंग भी लगाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ लाइटे भी खराब हो रही हैं। जिनको चालू कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई को लेकर बात कही और कहां की साफ-सफाई का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा।

Recommended

Follow Us