नवनियुक्त ए एन एम को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित की उज्ज्वल भविष्य की कामना

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 03-08-2023 IST
नवनियुक्त ए एन एम को संस्था प्रबंधक ने किया सम्मानित की उज्ज्वल भविष्य की कामना
अमेठी । अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं उसी क्रम में ग्राम उसरहा मजरे जेहटा सिंहपुर निवासी प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी गोपी बाजपेयी की होनहार सुपुत्री हर्षिका के विकास खण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत ग्राम पंचायत हुसैनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ए एन एम पद पर चयन होने पर जहां क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी ने उपकेंद्र पहुंचकर हर्षिका के पिता की गरिमामई उपस्थिति में हर्षिका को इस उपलब्धि पर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि बतौर प्रबंधक सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं गोपी बाजपेयी एवं हर्षिका ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए प्रसंशा की।

Recommended

Follow Us