सीपीआर - अचानक कार्डियक अरेस्ट से होने वाली अनहोनी से बचाव हेतु जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-08-2023 IST
सीपीआर - अचानक कार्डियक अरेस्ट से होने वाली अनहोनी से बचाव हेतु जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 राजस्थान। आज हमारी एसबीआई आरसेटी नाथद्वारा में आरसेटी के निदेशक  दीपक गहलोत द्वारा अचानक कार्डियक अरेस्ट के बाद जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार सीपीआर तकनीक के बारे में आरसेटी के प्रशिक्षु को जानकारी एवं लाइव प्रशिक्षण प्रदान किया।  गहलोत ने  बताया कि आज की फास्ट लाइफ, तनाव की जिंदगी में दुनिया में सर्वाधिक मौतें कार्डियक अरेस्ट से हो रही हैं, हमारे देश में ही पिछले वर्ष करीब सात लाख लोगों की अचानक मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से हुईं हैं जिसमें 70% मौतें घर में परिजनों के सामने हुई हैं ।  गहलोत ने बताया कि अगर इन्हें सीपीआर दिया जाता तो, 90% सफलता की दर से बचाया जा सकता हैं, यह हमारी पुरानी पारंपरिक तकनीक हैं और इसे आसानी से सीखा जा सकता हैं। इस शिविर के दौरान गहलोत ने करंट लगने, पानी में डूबने पर प्राथमिक उपचार हेतु सीपीआर एवं श्वास तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया । प्रशिक्षण के दौरान कोई वस्तु श्वास नली में अवरूद्ध होने पर तुरन्त निकालने की तकनीक का भी प्रशिक्षण दिया। 

Recommended

Follow Us