भाजपा के दावेदार जोर सिंह खरवड ने कहा अब पूरे प्रदेश में ग्रामीण जनता परिवर्तन चाहती है

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 18-08-2023 IST
भाजपा के दावेदार जोर सिंह खरवड ने कहा अब पूरे प्रदेश में ग्रामीण जनता परिवर्तन चाहती है

 कुम्भलगढ के चारभुजा क्षेत्र में यूनिवर्सिटी आधुनिक सुविधाजनक हॉस्पिटल एवं बेडच नाका बांध की परियोजना के सबसे प्रथम कदम पर लक्ष्य रहेगा-खरवड

 
 
राजस्थान। भाजपा वरिष्ठ किसान नेता जोर सिंह खरवड ने कहां  पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली अशोक गहलोत राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर गरीब किसानों को बनते अधिकार दिलाने में नाकाम रही है।  आज हमारे खोजी पत्रकार सर्वेक्षण कर रही टीम के साथ प्रदेश और कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की चर्चा करते हुए भाजपा किसान नेता जोर सिंह  खरवड ने अपने निवास स्थान रोद का गूडा मे  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।  पत्रकार ने अपने सवाल में इस भाजपा नेता के नए चेहरे के साथ कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मजबूत दावेदारी को लेकर चर्चा करते हुए कहा अगर आपको भाजपा आलाकमान ने टिकट नहीं दिया तो क्या आप निर्दलीय भी चुनाव लड़ेंगे? इस बात पर भाजपा वरिष्ठ नेता खरवड में जवाब देते हुए कहा वह संगठन का सत्कार करते हैं।  उन्होंने कहा उनके समाज के 70000 से ज्यादा मतदान है और साथ में सर्व समाज के लोगों का भी आशीर्वाद प्राप्त है उनके दमखम के हिसाब से ही दावेदारी की है। 30 वर्षों से ज्यादा समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर हमेशा आप पार्टी का कार्य करके अपना वफादार सिपाही की तरफ कर्तव्य निभाया है।आलाकमान के आदेश अनुसार अगर टिकट मिला तो चुनाव जरूर लड़ेंगे नहीं तो भाजपा हाई कमान और प्रदेश की पूरी टीम के संगठन का साथ देंगे । उन्होंने साफ शब्दों में इंकार करते हुए कहा संगठन से बगावत नहीं करेंगे क्योंकि टिकट मांगना सभी कार्यकर्ताओं नेताओं का जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्होंने कहा आपके क्षेत्र में आप कि आप विकास करवाने प्रयास में हैं उन्होंने कहा आजादी के 75 वर्ष बाद भी उच्च शिक्षा का ग्राफ पूरे विधानसभा में कमजोर ही रहा है खास करके चारभुजा कुम्भलगढ़ क्षेत्र जो ग्रामीण आदिवासी बाहुबल होने के कारण बच्चे बच्चियों को उदयपुर जोधपुर अन्य शहरों में जाकर उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है जहां आजकल अकेली बेटियों को भेजना बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए माता-पिता उनको दूर भेजने उसे डरते हैं अगर चारभुजा सेंटर में यूनिवर्सिटी महाविद्यालय जहां पर बेटा बेटियों को भी उच्च शिक्षा अपने घर और गांव के आसपास ही मिले तो उच्च शिक्षा का रुझान पूरे कुम्भलगढ विधानसभा में बढ़ेगा उन्होंने कहा लगातार 40 वर्षों से ज्यादा समय से बेडच का नाका बांध बनाने की अनेक नेता नेता मंत्री बनते रहे और इस परियोजना को स्वीकृत नहीं करवा पाए सिर्फ आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर सिर्फ वोट लेकर सत्ता हासिल करते रहे।  उन्होंने कहा यह बांध की परियोजना अगर शुरू होती है इस क्षेत्र के 300 गांव से ज्यादा और हजारों लोगों को फायदा मिलेगा जिससे इस क्षेत्र में कृषि विज्ञान को मजबूत बढ़ावा मिलेगा  युवाओं को अधूरी पढ़ाई छोड़ कर देश प्रदेश मजदूरी करने की जरूरत नहीं  रहेगी, और कृषि विज्ञान से क्षेत्र चमन होगा और इस क्षेत्र में पेयजल का भी संकट दूर हो जाएगा।
देसूरी खतरनाक घाट सेक्शन होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट में अनेक लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं। अगर इधर चारभुजा के क्षेत्र में स्पेशल सुविधाजनक हॉस्पिटल की स्थापना करवाने लिए बहुत सारे इंसानों को बचाने के लिए बहुत बड़ी बेहतर पहल होगी क्योंकि इस क्षेत्र के ग्रामीणों को इलाज के लिए उदयपुर जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा उनका इलाज अपने क्षेत्र में गांव के पास होगा पत्रकार ने इंटरव्यू लेते हुए सवाल किया
अपने महाप्रसादी का आयोजन आज रखा है जो क्या आप अपनी राजनीतिक ताकत की शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हो नहीं श्री आमज माता रीछेड माता जी का आशीर्वाद लेने के लिए और छतीस कौम के  साथ महा प्रसादी का आयोजन पर एकत्र होकर कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की लम्बे समय अनेक समस्या और ऐतिहासिक के विकास कार्यों के लिए चर्चा की जाएगी 

Recommended

Follow Us