बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में बढ़ रहा है आक्रोश

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 23-08-2023 IST
 बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में बढ़ रहा है आक्रोश
बिसौली। बिजली की अस्त व्यस्त व्यवस्था को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात बेहद खराब हैं। मंगलवार को गांव मदनजुड़ी के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील व बिजलीघर पर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।              यहां बता दें कि नगर व देहात क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से जनता परेशान है। दिन हो या रात बत्ती कब गुल हो जाएगी पता नहीं। पसीने छुड़ाती गर्मी में लोगों का घर में रहना दूभर हो जाता है। रात की कटौती ने तो लोगों की नींद तक उड़ा रखी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बेतहाशा कटौती से किसानों की फसलें सूखने के कगार पर हैं। अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह है कि गांव मदनजुड़ी में बीते एक माह से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। तमाम शिकायतों के बाद भी किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी तो मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ग्रामीण बिजलीघर आ धमके। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा होते देख विद्युत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बाद में अधिकारियों ने समस्या का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान पति धर्मेन्द्र, रामगोपाल, जयसिंह, राजेन्द्र, शांति, नारायणी, कुमकुम, सोनवती, मुकेश, पुष्पेन्द्र, अरविंद, पप्पू मौर्य, मनोज, अंकित आदि ग्रामीण प्रमुख थे।

Recommended

Follow Us