नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कई वर्षों से जल निकासी की समस्या का नहीं हो पा रहा है समाधान

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 24-08-2023 IST
नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कई वर्षों से जल निकासी की समस्या का नहीं हो पा रहा है समाधान
हल्की बारिश में भी सड़कों पर बहने लगता है पानी नगर के कई मोहल्ले हैं प्रभावित ।
 
अलीगंज। पिछले दो दिन में हुई झमाझम बारिश से नगर के मोहल्ला लोहारी दरवाजा ,काजी और गोविंद दास में बारिश से स्थिति दयनीय हो गई। सबसे अधिक परेशानी स्कूलों के बच्चों को उठानी पड़ी जिन्हें पानी से होकर अपने अपने घरों को जाना पड़ा ।मोहल्ला काजी बिजली घर रोड पर 4 विद्यालय हैं लगभग तीन हजार से अधिक बच्चे स्कूल जाते हैं बुधवार को झमाझम बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया जिस कारण स्कूली बच्चों को पानी से होकर निकलना पड़ा जलभराव की समस्या नगर के लोगों के लिए नई नहीं है कई वर्षों से यहां के लोग पालिका प्रशासन से मांग कर चुके हैं परंतु अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। कल्लू सिंह का कहना है हल्की बरसात भी हो जाए तो मोहल्ला काजी में घरों में पानी आने लगता है पालिका प्रशासन के द्वारा अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। अधिक बरसात हो जाती है तो स्कूल से आने जाने वाले  बच्चों को पानी से ही निकल कर जाना पड़ता है छोटे बच्चे कभी-कभी गिर भी जाते हैं ।इस संबंध में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुनीता संदीप गुप्ता ने बताया बरसात की समाप्ति के बाद तत्काल जल निकासी की समस्या का समाधान स्थाई रूप से कराया जाएगा जिससे इन मोहल्लों में रहने वालों को कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी।

Recommended

Follow Us