खाद्य विभाग की टीम ने दुकनदारों के भरे सैंपिल

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 31-08-2023 IST
खाद्य विभाग की टीम ने दुकनदारों के भरे सैंपिल
बदायूं। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर-प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय, बदायूं के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सीएल यादव व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में रक्षाबन्धन त्यौहार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु जनपद बदायूँ में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 3०.०8.2०23 को जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से विशेष अभियान के दौरान विभिन्न खाद्य परिसरों से कुल ०8 खाद्य पदार्थो के नमूने वास्ते जांच हेतु संग्रहित किए गए एंव लगभग 25 किलोग्राम दूषित एवं खराब मिठाईयाँ (रंगीन लड्डू) को मौके पर ही नष्ट कराया गया।
उक्त संग्रहित किए गए नमूनों को वास्ते जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2००6 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थो को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्व एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थो को बेंचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नही संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सीएल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण भूपेन्द्र सिंह, शम्भू दयाल पटेल, एतीस कुमार, देवकान्त, शहाबुद्दीन दोस्त लोग मौजूद रहे।

Recommended

Follow Us