जिलाधिकारी ने वर्ष 2023-24 में स्पोटर्स कालेजों में जिला बिजनौर के विभिन्न खेलों में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय पहल , शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 29-07-2023 IST
जिलाधिकारी ने वर्ष 2023-24 में स्पोटर्स कालेजों में जिला बिजनौर के विभिन्न खेलों में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को  किया सम्मानित
बिजनौर । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वर्ष 2023-24 में जिला बिजनौर के खिलाड़ी स्पोटर्स कालेज में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने उक्त सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में जिला बिजनौर के खिलाड़ी स्पोटर्स कालेज चयनित जिनके कक्षा 12 तक समस्त खर्चे सरकार द्वारा वहन किये जायेंगे, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की समस्त खेल सुविधा राज्य सरकार की तरफ से दी जायेगी जिससे ये खिलाड़ी भविष्य में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने चयनित होने वाले खिलाड़ियों के नामों की जानकारी देते हुए बताया कि एथेलेटिक्स में अर्पण मोघा पुत्र श्री बिजेन्द्र सिंह सालमा बाद फरेरा बिजनौर, विकास सिंह रवि पुत्र श्री राम कुमार सिंह काशीराम कालोनी बिजनौर तथा सत्यम कुमर पत्र श्री पुष्पेन्द्र सिंह, ग्राम कम्भौर बिजनौर। हॉकी में हर्ष सैनी पुत्र श्री चमन सिंह सैन्ने मौ जान बिजनौर तथा राखी पुत्री श्री जगदीश कुमार मौ जाटान बिजनौर, जबकि वॉलीबॉल में आशु मण्डल शामिल हैं। 

Recommended

Follow Us