किसानों ने निकाला विशाल ट्रैक्टर मार्च

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-08-2023 IST
 किसानों ने निकाला विशाल ट्रैक्टर मार्च
बिजनौर - जनपद में पिछले चार महीनो से आदमखोर गुलदारो ने आतंक मचाया हुआ है। आदमखोर गुलदार अब तक 13 किसानों को अपना निवाला बना चुके हैं जिसके विरोध में लगातार किसान संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन कर वन विभाग व जिले के प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में जनपद को गुलदार मुक्त, बकाया गन्ने का भुगतान, गांव की जर्जर विद्युत व्यवस्था और टूटी पड़ी सड़को सहित तमाम किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने राष्ट्रीय आह्वान पर तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा शहर में निकाली और सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए यह यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने बताया कि बिजनौर जनपद इन दिनों गुलदारों के आतंक से जूझ रहा है जिसकी और वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दो गुलदारों को नरभक्षी घोषित किए जाने के बाद भी वन विभाग द्वारा नरभक्षी गुलदारों को पकड़ा नही जा रहा है साथ ही किसानों का बकाया गन्ने का भुगतान सहित किसानों की समस्याओं को लेकर यह तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा रफीपुर गड़ी से शुरू होकर शक्ति चौक नुमाइश चौक से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और जोरदार प्रदर्शन किया वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर सतर्क दिखाई दिया।

Recommended

Follow Us