शुगर मिल के कैमिकल युक्त पानी से तालाब मे मछलियों के मर जाने के मामले मे नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने बिजनौर एसपी व पॉल्युशन बोर्ड के चैयरमैन को दिए कार्यवाही के निर्देश

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 02-09-2023 IST
 शुगर मिल के कैमिकल युक्त पानी से तालाब मे मछलियों के मर जाने के मामले मे नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने बिजनौर एसपी व पॉल्युशन बोर्ड के चैयरमैन को दिए कार्यवाही के निर्देश
धामपुर - वर्ल्ड अक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के जनरल सेक्रेटरी व आईरा के चेयरमैन व सामाजिक मानवाधिकार व आर टी आई कार्यकर्ता डॉ तारिक ज़की द्वारा नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन मे दायर की गई अपील पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने मामले को संज्ञान लेते हुए बिजनौर एसपी और पॉल्यूशन बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन को आठ सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही कर पीड़ित व अपील करता को सुचित करने के निर्देश दिए गए है! धामपुर शुगर मिल का कैमिकल युक्त पानी पीड़ित यूसुफ के मछली पालन के तालाब मे आने से पीड़ित यूसुफ की लाखों रुपए की मछली मर गई थी जिसको लेकर पीड़ित ने शुगर मिल अधिकारियों से लेकर, एस डी एम धामपुर, व पॉल्युशन बोर्ड बिजनौर से न्याय व मुआवज़े की गुहार लगाई मगर मिल प्रशासन के दबाव के चलते पीड़ित यूसुफ दर दर की ठोकरे का रहा है, जिस पर वर्ल्ड एक्रीडिटेशन के जनरल सेक्रेटरी व आईरा के चैयरमैन डॉ तारिक ज़की ने मामले को संज्ञान में लेकर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन मे अपील दायर कर पीड़ित को न्याय व मुआवज़े की माँग की जिस पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने मामले को संज्ञान लेते हुए बिजनौर पुलिस अधीक्षक व पॉल्युशन बोर्ड लखनऊ को आठ सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही कर पीड़ित व अपील करता को सूचित करने के निर्देश जारी किए।

Recommended

Follow Us